महाशिवरात्रि और होली पर्व को देखते हुये की जा रही है शांति समिति की बैठक
राजेंद्र यादव के साथ राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 फरवरी,संजय सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजय गोठरिया, थाना समनापुर प्रभारी धीरज राज, की उपस्थिति में समनापुर कस्बा के व्यापारी संघ एवं गणमान्यों को होली के पर्व तथा महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में शांति समिति की बैठक के आयोजन थाना परिसर में किया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा त्योहार शांति और सौहार्द के साथ पूर्ण भाईचारे से त्योहार मनाने की सीख भी दी।जिसमें एसडीओपी विजय गोठरिया, थाना समनापुर प्रभारी धीरज राज, भाजपा मंडल समनापुर अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत ,भाजपा मंडल महामंत्री भरत राजपूत, जय सिंह सरैया, हेतराम मिश्रा ,दिनेश ठाकुर, मदन राय, लखन बर्मन, राजेश केवट ,राजेश यादव ,मंडल महामंत्री अमरपुर राजेंद्र यादव समेत मौजूद रहे।
वही थाना शाहपुर में नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी विजय पाटले की उपस्थिति में आज दिनांक 28/02/22 को शाहपुर कस्बा के व्यापारी संघ की होली के पर्व तथा महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में शांति समिति की बैठक के आयोजन थाना परिसर में किया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा त्योहार शांति और सौहार्द के साथ पूर्ण भाईचारे से त्योहार मनाने की सीख भी दी।यह भी समझाइश बिजली के तारों के नीचे होली का दहन न करें।बैठक में नारायण चौबे विक्की खान राजकुमार साहू गणेश चौबे गिरवर मलगाम कपूर बनवासी संजू झारिया संजय शर्मा हारिस खान गणेश प्रजापति हर्ष ठाकुर सहित पुलिस स्टाप मौजूद रहा
