आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 फरवरी,नगर सौंदर्यीकरण को लेकर इन दिनों नगर परिषद द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं,मगर क्या कभी जनसमस्या और जनसुविधा के लिये नगर परिषद द्वारा इस ताकत से प्रयास किये गये? इन दिनों जिस शिद्दत से नगर परिषद नगर सौन्दरीकरण के नाम पर मंहगी मंहगी लाईटे, वेलकम बोर्ड, डिवाइडर सेल्फी पॉइंट्स बनवाये जा रहे है इनके सामने मानो आमजन की सुविधाएं गौण हो चली है।
नगर परिषद को इन्ही प्रयासों में शामिल कर नगर के सुंदरीकरण के साथ - साथ जन समस्याओं पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है जो नगर परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा है। नगर को आकर्षक बनाना अच्छा और सराहनीय कार्य है,मगर जनसमस्याओं को भी दुरुस्त करना नगर परिषद का दायित्व है, मगर अहम मुद्दों पर परिषद का ध्यान ही नही जाता है,जिससे जन समस्या का निवारण जमीनी स्तर पर हो ही नहीं पा रहा है। आलम यह है कि नर्मदा खंड होने के बावजूद भी नगर में शुद्ध पेयजल एक ख्वाब है जिसे नगर परिषद के द्वारा आज तक दुरुस्त नहीं किया गया है,इसके चलते दूषित पानी पीने से लोग आये दिन बीमार हो रहे हैं तो कहीं अन्य समस्याओं से ग्रसित बताए जा रहे हैं। ऐसे और भी मामले हैं, जिन पर नगर परिषद द्वारा मौन स्वीकृति लिए हुए हैं, सूत्र बताते है कि कुछ महीने पूर्व नगर परिषद द्वारा जल कर का निर्धारित शुल्क बढ़ाने पर विचार किया जा रहा था लेकिन इसे दुरुस्त करने कोई बड़े प्रयास अब तक नहीं किए जा रहे हैं नगर में सुंदरता के लिए जगह जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं तो अब हाई स्कूल ग्राउंड के ठीक सामने वन विभाग के क्वार्टर के बाउंड्री वॉल पर आकर्षित करने वाली पेंटिंग बनायी जा रही है। जो जिले वासियों के लिए अब आकर्षण का केंद्र बनेगा मगर आकर्षण के साथ-साथ नगर की जन समस्याओं को भी दुरुस्त करना बेहद जरूरी है जिस पर नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही है, गर्मी का मौसम जैसे-जैसे करीब आ रहा है, मानो उसी प्रकार अब जल संकट भी नजदीक नजर आ रहा है वही दूषित पानी सप्लाई होने से बीमारियां आमजन की आफत बढ़ाएगी।
वहीं नगर के ही लोगों ने बताया है कि पूर्व में नगर परिषद द्वारा पर्याप्त मात्रा में दो टाइम जल प्रदाय करने की बात कही गई थी पर अब भी नगर के क्षेत्रों में बमुश्किल लोगों को पानी मिल पाता है आगामी दिनों में लोगों को पेयजल के लिए हलाकान होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी मूल रूप से नगर परिषद की होगी। पाईपलाईन व्यवस्थित ढंग से अब भी नहीं सुधर पा रही हैं, पाइपलाइन में कभी भी वाटर लीकेज की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिसके चलते हफ्तों जल संकट बना रहता है, ऐसी और भी जन समस्याएं हैं जिन्हें दुरुस्त किया जाना बेहद जरूरी हो गया है सुंदरता के साथ-साथ जन समस्याओं का निवारण भी बहुत जरूरी है जिस पर नगर परिषद का ध्यान देना अति आवश्यक है।
