आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 फरवरी,भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत पिछले महीने से खराब थी. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अस्पताल में लता का लगातार इलाज चल रहा है।
कल लता की तबीयत फिर से बिगड़ गई थी,और आज रविवार सुबह स्वर कोकिला जीवन का संघर्ष हार हम सभी संगीत प्रेमियों को छोड़ कर चली गयी।लता मंगेशकर की मृत्यु से संगीत जगत को भारी क्षति हुई है।
