आईविटनेस न्यूज़ - 24 /भोपाल/ 05 फरवरी 2022/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की सहमति पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं विभागों और प्रकोष्ठांे के प्रभारी जे.पी. धनोपिया के अनुमोदन पश्चात मप्र कांग्रेस सूचना 14 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री टंडन ने बताया कि अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्रा-भोपाल को प्रदेश महामंत्री एवं सुधाकर मिश्रा-भोपाल को प्रदेश सचिव के साथ कार्यालय प्रभारी बनाया गया है।
श्री टंडन ने बताया कि प्रकोष्ठ में 14 जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं, जिसमंे कुलदीपसिंह-जबलपुर, अनिल दुबे-मंडला, खिलानसिंह ठाकुर-दमोह, गिरधारीलाल कबीरपंथी- टीकमगढ़, राकेश शर्मा-दतिया, शेख अशफाक-हरदा, सुनील चौधरी-सीधी, चतुर गौतम-रीवा ग्रामीण, ब्रजेश लखेरा-रीवा शहर, वरूण द्विवेदी-सिंगरौली ग्रामीण, हुसैन सिद्धीकी-सिंगरौली शहर, सुनील कुमार जसवानी-शहडोल, अधिवक्ता आसिफ खान-सीहोर और मनोज चौहान को धार जिले का प्रकोष्ठ मंे अध्यक्ष बनाया गया है।
