आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 फरवरी,संस्कार पब्लिक स्कूल शाहपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी सरस्वती जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय में सरस्वती पूजन हवन का कार्यक्रम संस्था प्रमुख अविनाश झारिया के द्वारा रखा गया ,पूजन कार्यक्रम पंडित अनादि मिश्रा के द्वारा सम्पन्न करवाया गया, पूजन कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो को प्रसाद वितरण करवाया गया, पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्रा अभिभावकों समेत सहायक संचालिका सविता झारिया प्रधानाध्यापक खेलन लाल झारिया, कोमल सिंह वरकडे, विरेंद्र साहू, अजय साहू, सुषमा बरमैया, मीनाक्षी माधवी, सरिता साहू, तनु बरमैया, अंजलि साहू, संध्या मार्को, अभिलाषा झारिया, सुनीता सेन एवं विद्यालय व्यवस्थापक नन्हे लाल यादव केयरटेकर कविता बरमैया व अविभावक मौजद रहे।
इसी क्रम में नगर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में प्रचाय एस के सोनी ने सरस्वती पूजन का आयोजन किया जिनमे पूरा विद्यालय परिवार सामिल हुआ
