आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 फरवरी,शहपुरा पिकअप में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में निवास के बम्हनी, गांव जा रहे थे ग्रामीण,शहपुरा थाना क्षेत्र के धनगांव के पास हुआ हादसा।मामले में बताया गया कि वाहन क्रमांक मप20जी0424 में सवार लमिया बाई
गुरैया बाई, सीमा बाई, भूरी बाई, मूंगिया बाई ,सुखमत बाई,मुलिया बाई, सुखरती बाई, पुनिया बाई, ओमप्रकाश सिंह,सिया बाई, बुद्धसेन दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जो अनियंत्रित होकर पलट गया,लोगो के अनुसार घाट साइड में गाड़ी नही पलटी नही तो सभी खत्म हो जाते,हादसा करीब 11,30 बजे हुआ
