राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 मार्च,जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अमरपुर में किया जाएगा जन शिक्षण संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 10:30 बजे से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी, कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी, नेहरू युवा केंद्र जिला डिंडोरी, एनआईसी डिंडोरी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में दो दिवसीय दक्षता संवर्धन का कार्यक्रम भी किया जाएगा द्वितीय चरण में दोपहर 2:00 बजे से नारी सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा l कार्यक्रम में श्रीमती अंजू अरुण विश्वकर्मा सी.ई.ओ. जिला पंचायत डिंडोरी एवं राजेश्वरी कुशराम ,विक्रम अवॉर्डी गोल्ड मेडलिस्ट मध्य प्रदेश मुख्य अतिथि होंगे कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विकास खंडों के प्रशिक्षक, लाभार्थी उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे l कस्तूरबा गांधी छात्रावास अमरपुर में संस्थान द्वारा संयुक्त रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में विकासखंड के अन्य सभी छात्रावास के छात्राओं एवं लाभार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने की अपील की है l
