आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 7 मार्च, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 7 मार्च को विकास खंड अमरपुर अंतर्गत सभी सातों जन शिक्षा केंद्रों में टी. एल.एम. (सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण) प्रर्दशिनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने हिन्दी, गणित एवं विज्ञान/पर्यावरण-अध्ययन विषय के टी.एल.एम. बनाए एवं मेला स्थल पर प्रस्तुतीकरण किया, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रशिस्त पत्र प्रदान किए गए तथा विषयवार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षकों/शाला को विशेष प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए, इस अवसर पर सहायक जिला परियोजना समन्वयक शशिभूषण बघेल, बी.आर.सी.सी. सुबेश किशोर दुबे, बी.ए.सी. देवेंद्र दीक्षित, बी.ए.सी. रमेश कुमार मूलचंदानी, बी.ए.सी. शेख अमजद, बी.ए.सी. रईस अहमद जै़दी, ने विभिन्न जन शिक्षा केंद्रों का भ्रमण कर टी.एल.एम. प्रर्दशनी का अवलोकन कियाएवं शिक्षकों का अकादमिक मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया। इस आयोजनों को सफल बनाने में जन शिक्षक संतोष मिश्रा, अंगद सिंह मरावी, अयोध्या सिंह सांडया, अरूण मार्को, मत्तू सिंह परस्ते, शैलेन्द्र सिंगौर, लीलाराम तेकाम, रतन सिंह बनवासी, दीपक धुर्वे, रतन सिंह पूषाम, एवं उदय सिंह तेकाम ने सराहनीय योगदान दिया। बी आर सी सी सुबेश किशोर दुबे ने बताया कि विकास खंड स्तरीय टी.एल.एम. मेला आगामी 11 मार्च को विकास खंड मुख्यालय अमरपुर में आयोजित होगा जिसमें जन शिक्षा केंद्र स्तर पर विषय वार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शाला के शिक्षक सहभागिता करेंगे।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
