जनता भासंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, बजाग मुख्यालय मैं लगभग 3 सप्ताह से एयरटेल नेटवर्क बंद होने से हजारों उपभोक्ता पररेशान एयरटेल नेटवर्क न होने से गरीब वर्ग के ग्रामीण एवं आदिवासी किसान से लेकर छात्र छात्राओं तक परेशानियों का सामना कर रहें है एयरटेल नेटवर्क ना होने से किसान का पंजीयन ना हो पाना किसानों के लिऐं मुसिबत बना हैं इस समय कॉलेज का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है वह भी भर नहीं पा रहे हैं छात्र के लिऐं मुसिबत बना हैं गरीब वर्ग के ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड ईश्रम कार्ड आधार कार्ड मैं एयरटेल नंबर लिंक होने से मोबाइल पर ओ टी पी ना आने से शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है एयरटेल नेटवर्क ना होने से बैंक उपभोक्ता एवं ऑनलाइन के सभी काम प्रभावित हो रहा है।
एयरटेल उपभोक्ता द्वारा कहा जा रहा है कंपनी को नेटवर्क बंद करना ही था तो 2 माह पहले सूचना या मैसेज देना था लेकिन कंपनी द्वारा आम पब्लिक का जेब काटना था इसलिए जानकारी नहीं दिया गया जानकारी अनुसार बजाग गोपालपुर लालपुर गोरखपुर एयरटेल नेटवर्क बंद होने से 2000 हजार उपभोक्ता से भी ज्यादा होंगे जो कि परेशान हैं आपको बता दें कि एयरटेल उपभोक्ताओं द्वारा बंद होने के कुछ दिन ही पहले मोबाइल पर-तीन महीने का रिचार्ज डलवा कर रखे हुए थे और एयरटेल नेटवर्क ही बंद हो गया इस विषय में एयरटेल कंपनी के देवेंद्रगुज्जार से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कंपनी को बहुत ज्यादा घाटा लगा है इसलिए बंद करना पड़ा जो भी कस्टुमर हमारे साइड पर लेच दिखता हैं लगातार उनको मैसेज दिया गया था
