आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी विगत 1 मार्च को नग्न अवस्था में 11 वी कक्षा की छात्रा का शव डिंडोरी के रजुशा स्कूल के पीछे मिला जिसकी सघन जांच हेतु बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीक़ी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा साथ ही उन्होंने मृतिका के परिजनों को दस लाख की आर्थिक मदद की सरकार से मांग की है।
और इस पूरे घटना की सी.बी.आई से जांच की मांग की है।
