राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 मार्च,डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना शाहपुर मैं नारायन्डीय के पूर्व सचिव हृदय सिंह भवेदी के द्वारा लिखित शिकायत की गई है, की सप्लायर आलिम भाईजान निवासी विक्रमपुर एवं सेल्समैन केशव प्रसाद दुबे निवासी ग्राम नेवसा के द्वारा ग्राम पंचायत नारायन्डीय में विभिन्न निर्माण कार्यों में सामग्री प्रदान की गई थी, जिसका भुगतान मेरे द्वारा पूर्ण रूप से कर दिया गया था! परंतु उसी दरमियान सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए सरपंच के कहने अनुसार इन दोनों सप्लायरों को अग्रिम राशि दे दी गई थी, किंतु इन दोनों सप्लायरों के द्वारा ना तो सीसी सड़क के लिए कोई सामग्री प्रदान की गई ,और ना ही पंचायत की राशि वापस की गई, जिसका खामियाजा मुझे अपनी नौकरी गंवाकर चुकानी पड़ी है,सन 2019 से लेकर आज तक मैं निलंबन का दंश झेल रहा हूं ,सचिव हृदय सिंह भवेदी के द्वारा इन दोनों सप्लायरों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी से निवेदन किया गया है!
