भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अप्रैल,जबलपुर अमरकंटक हाइवे के
डिंडोरी जिले के अंतर्गत विक्रमपुर चौकी क्षेत्र का मामला,डिण्डोरी से सब्जी लाद आनाखेड़ा जा रहा छोटा हाथी मालवाहक MP20 GB 4852 उदार नदी के पास अनियंत्रित हो पलट गया,हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई।आई विटनेस के प्रतिनिधि ने घटना स्थल से विक्रमपुर चौकी को सूचित किया जानकारी लगते ही 100 डायल मोके पर पहुँच घायल को ईलाज के लिए चिकित्सा पहुँचाया।पुलिस मामले की विवेचना कर रही है
