एम्बुलेंस के ड्राइवर की मनमानी से पेशेंट परेशान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एम्बुलेंस के ड्राइवर की मनमानी से पेशेंट परेशान

खबर बैहर मध्यप्रदेश से
बैहर से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अप्रैल,बैहर क्षेत्र में चलने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर  की मनमानी से पेसेंट परेशान l    मामला गढ़ी उपस्वास्थ्य केंद्र का है  जहाँ मंगलवार की रात  खुर्सीपार निवासी महिला जो की गर्भवती हैं जिसे उपस्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में भर्ती कराने के लिए जननी एक्सप्रेस को फ़ोन किया गया था एम्बुलेंस चालक ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र तो पंहुचाया लेकिन उनसे पैसे की मांग की जहाँ महिला के परिवार वालों ने उसे पैसे दें दिए l उपस्वास्थ्य केंद्र में महिला की हालत में कोई सुधार ना होता देख आज परिजनों ने महिला को बैहर रेफेर करने के लिए कहा l  दिन भर से उपस्वास्थ्य केंद्र की नर्स द्वारा एम्बुलेंस ना होने का बहाना बताया गया जबकि परिजनों का कहना है की एम्बुलेंस गढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में ही खड़ी थी l  नर्स द्वारा शाम को कहा गया की कुछ पैसों की व्यवस्था कर लो तो एम्बुलेंस मिल जाएगी  l महिला की हालत गंभीर देख परिजन एम्बुलेंस ड्राइवर को  पैसे देने तैयार हो गए l  जहाँ शाम 5. 30 बजे महिला को एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MP50DA0872 द्वारा सिविल हॉस्पिटल बैहर लाया गया l  परिजनों का कहना है की उन्होंने आज भी एम्बुलेंस वाहन चालक को पैसे दिए हैंl 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।