खबर बैहर मध्यप्रदेश से
बैहर से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अप्रैल,बैहर क्षेत्र में चलने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर की मनमानी से पेसेंट परेशान l मामला गढ़ी उपस्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ मंगलवार की रात खुर्सीपार निवासी महिला जो की गर्भवती हैं जिसे उपस्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में भर्ती कराने के लिए जननी एक्सप्रेस को फ़ोन किया गया था एम्बुलेंस चालक ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र तो पंहुचाया लेकिन उनसे पैसे की मांग की जहाँ महिला के परिवार वालों ने उसे पैसे दें दिए l उपस्वास्थ्य केंद्र में महिला की हालत में कोई सुधार ना होता देख आज परिजनों ने महिला को बैहर रेफेर करने के लिए कहा l दिन भर से उपस्वास्थ्य केंद्र की नर्स द्वारा एम्बुलेंस ना होने का बहाना बताया गया जबकि परिजनों का कहना है की एम्बुलेंस गढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में ही खड़ी थी l नर्स द्वारा शाम को कहा गया की कुछ पैसों की व्यवस्था कर लो तो एम्बुलेंस मिल जाएगी l महिला की हालत गंभीर देख परिजन एम्बुलेंस ड्राइवर को पैसे देने तैयार हो गए l जहाँ शाम 5. 30 बजे महिला को एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MP50DA0872 द्वारा सिविल हॉस्पिटल बैहर लाया गया l परिजनों का कहना है की उन्होंने आज भी एम्बुलेंस वाहन चालक को पैसे दिए हैंl
