राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अप्रैल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी का रहा एकतरफा दबदबा!डिंडोरी जिले के हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम कक्षा बारहवीं की छात्रा कुमारी सामिया सिद्दीकी मां साना परवीन, पिता असगर सिद्दीकी अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी डिण्डोरी (पत्रकार )संकाय बायोलॉजी में 475/ 500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया! सामिया को हिंदी में 94, अंग्रेजी में 98 ,भौतिक शास्त्र में 98, रसायन शास्त्र में 91, विज्ञान में 94 अंक प्राप्त हुए हैं, सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ परीक्षा पास कर सामिया ने अपने विद्यालय और अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है।
इसी प्रकार हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 में सरस्वती हाई स्कूल डिंडोरी के छात्र आसिम खान पिता शहजाद खान अधिवक्ता डिण्डोरी के द्वारा जिले में प्रथम स्थान (476 अंक) प्राप्त किया गया है! तथा जिले में संयुक्त रूप से तीन छात्र प्रवीण कुमार चौहान सरस्वती हाई स्कूल डिंडोरी, अनुग्रह मानिकपुरी अमर ज्योति हाई स्कूल अमरपुर एवं अमोल राय मदर टेरेसा डिंडोरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं! सभी छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा अपने अभिभावकों, विद्यालयों एवं जिले का नाम रोशन किया है!
