बिजली कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत नरिया पिछले 1 हफ्ते से डूबा अंधकार में!
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अप्रैल,आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में अफसरशाही किस कदर हावी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है,की विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम नरिया के ग्रामीणों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना इस कदर भारी पड़ा की, पिछले एक हफ्तों से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है! बिजली कर्मचारियों के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे ग्राम का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, हम लोगों के द्वारा इसकी शिकायत विद्युत मंडल शाहपुर में कई बार कर चुके हैं! इसके बावजूद सुनवाई नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है,जो अधिकारियों को नगांवारा गुजरा और उन्होंने पूरी गांव की विधुत लाइन सप्लाई को बंद कर दिया, जबकि ग्राम में नल जल योजना संचालित करने के लिए एक अलग से ट्रांसफार्मर लगा हुआ है! इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ना तो ग्राम की विद्युत सप्लाई में सुधार किया जा रहा है, और ना ही, नया ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं! और "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" कहावत को चरितार्थ करते हुए सीएम हेल्पलाइन बंद करने के लिए बिजली कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को डरायाऔर धमकाया जा रहा है! जहां एक ओर पारा 40 से 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के द्वारा इस भीषण गर्मी में भी मोमबत्ती और दिए के सहारे दिन काटने पड़ रहे हैं, ग्रामीण संजू शर्मा का आरोप है, कि बिजली कर्मचारियों को फोन लगाने पर कर्मचारियों के द्वारा फोन पर अभद्रता पूर्वक बात की जाती है, एवं फोन काट कर रख दिया जाता है, ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारी बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है,तो हम लोगों के द्वारा चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के विद्युत विभाग की होगी!
