ग्रामीणों के लिए 6 सौ रूपए प्रति ट्राली की दर निर्धारित की गई रेत कलेक्टर बालाघाट - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्रामीणों के लिए 6 सौ रूपए प्रति ट्राली की दर निर्धारित की गई रेत कलेक्टर बालाघाट





खबर बैहर मध्यप्रदेश से अरविंद  चौधरी की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24 बैहर जिला बालाघाट,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को रेत प्रदाय करने कलेक्टर द्वारा रेत खदानों को स्वीकृति दी गई थी जिसमे 600 सौ  रूपए प्रति ट्राली की दर निर्धारित की गई है l जिसमे रेत ठेकेदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही का नाम और रेत की मात्रा की जानकारी पर्ची में भरकर देना होता है लेकिन कलेक्टर  के आदेश की अवहेलना करते ये रेत ठेकेदार पंचायतो को छोड़ शहरी क्षेत्र में रेत सप्लाई कर रहे हैं l 
जिसकी दो बार शिकायत भी अनुविभागीय  अधिकारी राजस्व बैहर को की गई है लेकिन आज तक इन ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई l जनपद सदस्य हरनाम सिंह ने बताया की उनके क्षेत्र मझगांव के पास से सैकड़ों ट्रॉली  रेत निकालकर बैहर, मलाजखंड और अन्य जगह पंहुचाया जा रहा है

 जो की पूर्णतः गलत है l उन्होंने यह  बताया की  इस सम्बन्ध में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा जातिगत गाली दी गई  और कहा की हम राजेश पाठक के आदमी हैं कोई हमारा  कुछ नहीं बिगाड़ सकताl  सारा प्रशासन हमारे साथ मिला हुआ है और सबका कमीशन बंधा हुआ है चाहे  कलेक्टर हो, एस. डी. एम्  हो या तहसीलदार l 

जनपद सदस्य का कहना है की अगर इसी तरह रेत निकलती गई तो भविष्य में जल स्तर नीचे गिर जायेगा जिससे पर्यावरण को बड़ा नुक्सान होगा l उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान यह भी कहा की अगर समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे l 

बैहर मध्यप्रदेश से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट l

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।