खबर बैहर मध्यप्रदेश से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 बैहर जिला बालाघाट,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को रेत प्रदाय करने कलेक्टर द्वारा रेत खदानों को स्वीकृति दी गई थी जिसमे 600 सौ रूपए प्रति ट्राली की दर निर्धारित की गई है l जिसमे रेत ठेकेदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही का नाम और रेत की मात्रा की जानकारी पर्ची में भरकर देना होता है लेकिन कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते ये रेत ठेकेदार पंचायतो को छोड़ शहरी क्षेत्र में रेत सप्लाई कर रहे हैं l
जिसकी दो बार शिकायत भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को की गई है लेकिन आज तक इन ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई l जनपद सदस्य हरनाम सिंह ने बताया की उनके क्षेत्र मझगांव के पास से सैकड़ों ट्रॉली रेत निकालकर बैहर, मलाजखंड और अन्य जगह पंहुचाया जा रहा है
जो की पूर्णतः गलत है l उन्होंने यह बताया की इस सम्बन्ध में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा जातिगत गाली दी गई और कहा की हम राजेश पाठक के आदमी हैं कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकताl सारा प्रशासन हमारे साथ मिला हुआ है और सबका कमीशन बंधा हुआ है चाहे कलेक्टर हो, एस. डी. एम् हो या तहसीलदार l
जनपद सदस्य का कहना है की अगर इसी तरह रेत निकलती गई तो भविष्य में जल स्तर नीचे गिर जायेगा जिससे पर्यावरण को बड़ा नुक्सान होगा l उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान यह भी कहा की अगर समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे l
बैहर मध्यप्रदेश से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट l
