21 अप्रैल को आईटीआई में लगेगा एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

21 अप्रैल को आईटीआई में लगेगा एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अप्रैल,प्राचार्य आईटीआई डिंडौरी रमेश मरावी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी में 21 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें व्हीई केमिकल व्हीकल लिमिटेड के 50 पद तथा याजाकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के 50 पद के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई/पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। छात्रवृत्ति 8000 रूपए से 9124 रूपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/सीव्ही/रीज्यूम सहित उपस्थित होना होगा।
 अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5  पर आवेदक पंजीयन कर सकते है। 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।