आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अप्रैल,प्राचार्य आईटीआई डिंडौरी रमेश मरावी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी में 21 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें व्हीई केमिकल व्हीकल लिमिटेड के 50 पद तथा याजाकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के 50 पद के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई/पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। छात्रवृत्ति 8000 रूपए से 9124 रूपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/सीव्ही/रीज्यूम सहित उपस्थित होना होगा।
अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर आवेदक पंजीयन कर सकते है।
