उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण के लिए लगेंगे शिविर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण के लिए लगेंगे शिविर

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 अप्रैल, जिले के शहपुरा अनुविभागीय क्षेत्र में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण के लिए गांव गांव शिविर लगाए जाएंगे। एसडीएम काजल जावला ने बताया कि शिविर में जिन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन नहीं मिला है वे अपनी जानकारी दे सकते हैं। शिविर लगने के लिए अलग अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। बताया गया कि वरगांव माल और मेहंदवानी जनपद के ग्राम राई में आज 21 अप्रैल को शिविर लगेगा। इसी तरह 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर शहपुरा, 23 अप्रैल को ग्राम पलकी, 25 को वां की माल, 26 को दुल्लोपुर, 27 को मगरटगर, 28 को संग्रामपुर, 29 को राखीमाल, 30 अप्रैल को रावनकुंड में शिविर लगेगा। इसी तरह मेहंदवानी जनपद के ग्राम ददरगांव में 22 अप्रैल, मटियारी में 23, भोड़ासाज में 24 को शिविर लगेगा। इन शिविर में रोजगार सहायक, सचिव व कोटवारों को सहयोग देने के निर्देश दिए गए है सभी ऐसे हितग्राही जिन्हें गैस कनेक्शन नही मिला है शिविर में पहुच अपना kyc करवाए और योजना का लाभ ले

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।