बैहर जिला बालाघाट से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24 बैहर जिला बालाघाट, उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल बैहर का लगा था सात दिवसीय संयुक्त शिविर
बालाघाट- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर एवं शासकीय मॉडल स्कूल बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर बैहर के समीपस्थ ग्राम आमगांव के सीनियर आदिवासी छात्रावास में लगाया गया था।
जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया शिविर में छात्र छात्राओं के साथ 4 पुरूष एवं 2 महिला शिक्षक एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ शामिल हुआ साथ ही ग्राम के छात्र व युवा भी शामिल हुए, शिविर अवधि के दौरान शिविरार्थी छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनसे विभिन्न गतिविधियों कराई गई जिसके तहत ग्राम में प्रातः प्रभात फेरी, व्यायाम, योगासन, प्राणायाम के उपरांत चाय नाश्ता कर परियोजना कार्य किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम के सार्वजनिक स्थलों की साफसफाई, नाले पर बोरी बँधान कर जल संग्रहण का कार्य, जल कलश यात्रा का आयोजन आदि कार्य किये गए वही बच्चों के मानसिक विकास की गतिविधि के लिए प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ आकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते थे साथ ही शिविरार्थी छात्र-छात्राएं भी संबंधित विषय पर अपने विचार रखते थे, इसके अलावा खेलकूद, प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम, तात्कालिक भाषण एवं वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, शिविर अवधि में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार, मॉडल के प्रभारी एसके खोबरागड़े, शिक्षक धनंजय कलपुरे, राजेश बम्बूरे, सुश्री मिताली तिवारी, सुश्री रोशनी परवार ने शिविर में रहकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
