राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज 24, मंगलवार 26 अप्रैल, डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाला विकास खंड अमरपुर से लगे हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में बनने वाला मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी में वितरित किया जाने वाला पोषण आहार, जिसका संचालन स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता है,जिसमे स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा पैसा बचाने के जुगत में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के पोषण आहार से खिलवाड़ किया जा रहा है, जहां शासन के नियमों के अनुसार प्रतिदिन मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन परोसने के नियम निर्देश दिए जाते हैं! वही स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा नाम मात्र का खर्च करते हुये,ऊंट के मुंह में जीरा जितना पोषण बच्चों के सामने परोसा जाता है!भाजपा मंडल अमरपुर के महामंत्री राजेन्द्र यादव के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए, उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है, कि ग्राम पंचायत भानपुर विकास खंड अमरपुर के स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में वितरित किए जाने वाला मध्यान भोजन गुणवत्ता हीन पाया गया है,जिसमें मीनू के आधार पर ना तो भोजन परोसा जाता है, और ना ही बच्चों की स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है,जिस पर उच्च अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है! एवं ऐसे लापरवाह स्व-सहायता समूहो का अनुबंध खत्म करने की कार्यवाही भी की जावेगी!
