कोटवार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोटवार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

खबर बैहर मध्यप्रदेश से 
बैहर मध्यप्रदेश से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अप्रैल,आज पंद्रह दिन की निश्चित हड़ताल के बाद तहसील कोटवार संघ ने इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर दिया है l कोटवार संघ ग्राम रक्षको  ने शासन से दो सूत्रीय मांग को लेकर ये हड़ताल की थी लेकिन इनकी मांग पूरी ना होने की वजह से ये हड़ताल अब अनिश्चितकालीन रहेगी l कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष ने बताया की उनकी पहली मांग शासन से ये है की कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये l और दूसरी मांग ये है की अंग्रेजो  के शासन काल बने नियम की जब तक ये लोग नौकरी में है तब तक ही सरकार  द्वारा दी गई भूमि पर इनका है लेकिन सेवा समाप्त होने के बाद ही इनसे भूमि वापस ले ली जाती  है इस नियम को बदलकर सरकार हमें भूमिस्वामी बनाये हमे इसका मालिकाना हक़ दें l जानकारी के लिए आपको बता दें की कोटवार की तनख्वाह मात्र चार हज़ार रूपए है और जिन्हे शासन की तरफ से भूमि मिली है उनकी तनख्वाह मात्र  चार सौ रूपए है l इतनी महंगाई में इन रूपयो में घर चलना बहोत ही मुश्किल है l

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।