खबर बैहर मध्यप्रदेश से
बैहर मध्यप्रदेश से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अप्रैल,आज पंद्रह दिन की निश्चित हड़ताल के बाद तहसील कोटवार संघ ने इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर दिया है l कोटवार संघ ग्राम रक्षको ने शासन से दो सूत्रीय मांग को लेकर ये हड़ताल की थी लेकिन इनकी मांग पूरी ना होने की वजह से ये हड़ताल अब अनिश्चितकालीन रहेगी l कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष ने बताया की उनकी पहली मांग शासन से ये है की कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये l और दूसरी मांग ये है की अंग्रेजो के शासन काल बने नियम की जब तक ये लोग नौकरी में है तब तक ही सरकार द्वारा दी गई भूमि पर इनका है लेकिन सेवा समाप्त होने के बाद ही इनसे भूमि वापस ले ली जाती है इस नियम को बदलकर सरकार हमें भूमिस्वामी बनाये हमे इसका मालिकाना हक़ दें l जानकारी के लिए आपको बता दें की कोटवार की तनख्वाह मात्र चार हज़ार रूपए है और जिन्हे शासन की तरफ से भूमि मिली है उनकी तनख्वाह मात्र चार सौ रूपए है l इतनी महंगाई में इन रूपयो में घर चलना बहोत ही मुश्किल है l
