भीषण गर्मी में ग्रामीण बूँद बूँद के लिए कर रहे मसक्कत-जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भीषण गर्मी में ग्रामीण बूँद बूँद के लिए कर रहे मसक्कत-जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24, मंगलवार 26 अप्रैल, डिंडोरी, एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बड़े बड़े वादे किये जा रहे तो एक तरफ पेय जल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में त्राहि त्राहि मची हुई है, ऐसा ही मामला ग्राम भुरकुर रैयत पडरिया कला के ग्रामीणों का सामने आया जहाँ नल जल योजना को ठेंगा दिखाते ठेकेदार अधिकारियो ने लगभग साल भर में भी अब तक नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरु नही हो पाई है देखा जाए तो जिला मुख्यालय के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के जब ये हाल है तो दूर दराज स्थित गांव के हाल क्या होंगे आप भलीभाटी जानते है।

गर्मी सर चढ़कर चींख रही है और ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए कड़ी मस्कत करनी पड़ रही है,क्षेत्र के लोगो मे बताया कि ग्राम के लोगो को बड़ी मस्कत के बाद डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है और ऐसी स्थिति में कई बार ग्रामीणों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है दूर दूर से जाकर ग्रामीणों को जल की पूर्ति करनी पड़ रही है, ऐसे में विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।