आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अप्रैल,जनसुनवाई मै आये पांच आवेदन
शहपुरा, अनुविभागीय कार्यालय शहपुरा में जन सुनवाई आयोजित की गई। जिसमें मंगलवार को पांच आवेदन नहर से नुकसान,राजस्व,पानी की समस्या , आदि को लेकर आवेदन आये जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस काजल जावला ने तत्काल त्वरित निराकरण के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिलवाया, साथ ही निराकरण कर सूचित करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान सीईओ मेहदवानी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असाटी, सीडीपीओ विपिन डेहरिया, गगन कुम्हरे पीएचई, अजीविका मिशन मेहदवानी से राजेश कछवाहा, व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
