राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 अप्रैल, डिंडोरी जिले के विकासखंड अमरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुहारी में रेत खदान के ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा जांच/टोल नाका बनाया गया है,जहां पर प्रतिदिन वाहनों की लम्बी-लम्बी कतार लगी रहती है! जिसके कारण रास्ते से निकलने वाले वाहनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है,मोहारी गांव के ग्रामीणों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है,कि टोल/जांच नाके को बंद कर दिया जाए या फिर रास्ते को चौड़ा किया जाए, ताकि टोल नाके के कारण भारी भरकम वाहनों की कतार लगे रहने के कारण आए दिन घटनाये घटित होती रहती हैं, उनको रोका जा सके! आज दिनांक 25/4 /2022 को रेत खदान के ठेकेदार के गुर्गों की बोलेरो वाहन mp 49 c 5570 के द्वारा जांच नाके के पास एक ऑटो को टक्कर मार दी गई,जिससे ऑटो में सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई है,एक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है,जिसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है! ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए, इस जांच नाके को बंद कर दिया जाए या फिर कहीं और शिफ्ट करा दिया जाए ताकि रोज घटित हो रही घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके!
