कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर पिपराड़ी सहित विभिन्न निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर पिपराड़ी सहित विभिन्न निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया

आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 25 अप्रैल, कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को ग्राम पिपराड़ी में कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास भवन और एकलव्य विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यां की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्यां को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया गया है। उक्त निर्माण कार्यां को दुरूस्त करें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कन्या शिक्षा परिसर सहित सभी भवनों के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। जिससे भविष्य में भवन निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए। उन्होंने निर्माण कार्यां की लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा। कलेक्टर झा ने समीप में बहते नाला में एक स्टॉप डेम बनाने के निर्देश दिए। जिससे जल का संग्रहण किया जा सके। उन्होंने स्टॉप डेम के चारां ओर वृक्षारोपण करने को कहा।  कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और ठेकेदार को नोटिस जारी :- 

 कलेक्टर  रत्नाकर झा ने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास भवन एवं एकलव्य विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर झा ने इसी प्रकार से आईटीआई भवन रनगांव के निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई भवन के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।