विधायक प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि बढ़ाये जाने को ले करेंगे एक दिवसीय भूख हड़ताल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विधायक प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि बढ़ाये जाने को ले करेंगे एक दिवसीय भूख हड़ताल

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 अप्रैल,डिंडौरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम आज मुख्य बस स्टैंड में अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार से पैसा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल में बैठेंगे।विधायक ओमकार मरकाम का कहना है कि दिन प्रतिदिन महगाई बढ़ती जा रही है ।
आवास के समान ईट ,रेत गिट्टी ,लोहा सीमेंट सभी सामग्री महंगी हो रही है ।और केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण के लिये महज एक लाख साठ हजार रुपये ही दे रही है ।जो वर्तमान समय मे हितग्राहियों द्वारा आवास बनाना असम्भव सा हो गया है।
इसलिये सरकार से मांग करेंगे ।कि आवास योजना में केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान समय की महगाई को देखते हुये लागत का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहिये और आवास की राशि बढ़ाई जानी चाहिये।इस मांग को लेकर आज दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।