जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव शहपुरा में ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का सफलतम आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव शहपुरा में ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का सफलतम आयोजन

गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 अप्रैल,डिंडोरी जिले के विकासखंड शहपुरा के अंतर्गत आने वाला जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में सुदूर ग्रामीण अंचलों के बच्चों का ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का सफलतम आयोजन किया गया! जिसमें लगभग 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त के द्वारा सभी बच्चों का आपस मे परिचय कराते हुए,सभी बच्चों को मिठाइयां बाटी एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन गाथा का वर्णन करते हुए,उनके व्यक्तित्व से संबंधित जीवन चरितार्थ की बातों अपनाते हुए, अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपने स्वंम के  व्यक्तित्व निर्माण के लिए कहा गया! जनजाति कल्याण केंद्र के आयोजकों के द्वारा बच्चों को आसपास के प्राकृतिक वातावरण से अवगत कराते हुए, स्वल्पाहार कराया गया एवं गौशाला का भ्रमण कराते हुए, जैविक खेती से संबंधित जानकारी बताई गई! आयोजकों के द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के योगासनों को कराया गया एवं योगासनों से होने वाले लाभ के बारे में सभी बच्चों को अवगत कराया गया तथा प्रतिदिन योगासनों को अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करने को कहा गया!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।