आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडोरी, जिला मुख्यालय के शंकर घाट स्थित गायत्री मंदिर प्राँगण में सेन समाज के वरिष्ठ और युवाओं ने मिलकर श्री संत सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई जिसमें नगर के सभी सेन समाज के लोगो ने बढ़ जड़कर हिस्सा लिया वही नर्मदा जी के तट पर सभी सामाजिक लोगो ने मिलकर पूजन अर्चन की
भक्तमाल के सुप्रसिद्ध टीकाकार प्रियदास के अनुसार संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्म विक्रम संवत 1557 में वैशाख कृष्ण-12 (द्वादशी), दिन रविवार को वृत योग तुला लग्न पूर्व भाद्रपक्ष को चन्दन्यायी के घर में हुआ था। बचपन में इनका नाम नंदा रखा गया।
वह क्षेत्र जहां सेन महाराज रहते थे सेनपुरा के नाम से जाना जाता है। यह स्थान बघेलखण्ड के बांधवगढ़ के अंतर्गत आता है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर जिला उमरिया से 32 किलोमीटर की दूरी पर बांधवगढ़ स्थित है। तत्कालीन रीवा नरेश वीरसिंह जूदेव के राज्य काल में बांधवगढ़ का बड़ा नाम था।
