ठेकेदार मेट और सचिव कर रहे हैं शासन की राशि का बंदरबांट ग्रामीणों का आरोप, ग्राम पंचायत में अनेक काम आधे अधूरे, 3 वर्षो से अधूरा पड़ा सोसाइटी भवन
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 अप्रैल,डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद के ग्राम पंचायत साम्हर के ग्रामीण रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव उर्मिला सैयाम की मनमानी कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। ग्राम पंचायत मैं ग्रेवल रोड, सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास, चेक डैम, स्टॉप डेम सहित तमाम तरह की संचालित शासकीय योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप पंचगणों ने लगाया है।
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 अप्रैल,डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद के ग्राम पंचायत साम्हर के ग्रामीण रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव उर्मिला सैयाम की मनमानी कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। ग्राम पंचायत मैं ग्रेवल रोड, सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास, चेक डैम, स्टॉप डेम सहित तमाम तरह की संचालित शासकीय योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप पंचगणों ने लगाया है।
ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों एवं पंचों ने सरपंच एवं सचिव की मनमानी से त्रस्त होकर जनपद पंचायत अमरपुर ,जिला पंचायत डिंडोरी और जिला कलेक्टर डिंडोरी के साथ सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायतें की हैं किंतु अधिकारियों की सांठगांठ के चलते हैं आज तक सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत के कार्यों को लेकर सचिव मेडम से बात की जाती है कोई जानकारी मांगी जाती है तो वह उल्टे ग्रामीणों को फसाने के लिए शिकायत कर उन्हें परेशान करती है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत भी है
अभी ताजा मामला पोषक ग्राम मोहगांव का है जहां 14 लाख 99 हजार की लागत से ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि ग्रेवल रोड की स्वीकृति किसी अन्य स्थान की है और उसे बनाया कहीं और जा रहा है इतना ही नहीं निर्माणाधीन ग्रेवल रोड में हार्ड मुरूम की जगह लाल मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को और उनके पालतू पशुओं को अत्यधिक परेशानी होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बनने वाली सीसी रोडों में भी हेरफेर कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे जिसका ग्रामीण जन विरोध कर रहे हैं ।
इसी तरह ग्राम पंचायत के अंतर्गत सोसाइटी भवन का निर्माण 3 वर्षो से अधर में लटका हुआ है ग्रामीणों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि ग्राम पंचायत की सरपंच सचिव और चहेते ठेकेदारों की मनमानी के कारण कोई भी कार्य नियमानुसार नहीं हो रहा है जिससे अधिकतर योजनाएं आधी अधूरी पड़ी हुई हैं। ग्राम पंचायत में विगत 3 वर्षों पूर्व सोसाइटी भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली थी जिसे ग्राम बिलगांव निवासी साहू ठेकेदार के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था वह सोसाइटी भवन आज भी पूरा नहीं हो पाया ।ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए उन्हें ग्राम से लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर सोसाइटी जाना पड़ता है जहां से राशन लाने में अत्यधिक परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने जनपद पंचायत जिला पंचायत और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को हटाने तथा पंचायत में शासकीय योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट को रोकने की मांग की है।जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने मामले को सज्ञान लेते हुए जांच करा कर कार्यवाही का आश्वशन दिया है, अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत में मनमानी करने वालो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। ??
