
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 27 अप्रैलडिंडोरी जिले के विधायक ओमकार मरकाम भूख हड़ताल पर बैठे हैं समस्त कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि गण बस स्टैंड अवंती बाई स्मारक के पास महंगाई को लेकर आवासों में महंगाई के कारण हितग्राही आवास नहीं बना पा रहे हैं लोहा के रेट आसमान में टंगे है सीमेंट रेत भी इस महंगाई के दौर पर आसमान में है


जिसके चलते हितग्राही पीएम आवास नहीं बना पा रहे हैं हितग्राहियों को दबाव देकर जबरन आवास पूर्ण करें कहकर दबाव देते हैं विभाग के द्वारा महंगाई के कारण हितग्राही पीएम आवास नहीं बना पा रहे हैं हितग्राही पीएम आवास के चलते खेत गिरवी रखते हैं जेवर गिरवी रखते हैं जमीन जायजाद बेचने पीएम आवास और महंगाई को चलते हितग्राही मजबूर हैं महंगाई को लेकर आज डिण्डोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भूख हड़ताल पर बैठे हैं और प्रशासन से माँग है कि महंगाई कम करें या पीएम आवास की आज के दौर के हिसाब से राशी संशोधित करे।


