जिम्मेदार लगा रहे दुसरो पर इल्जाम
गोर हनुमंत की रिपोर्ट
गोर हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अप्रैल,जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर ग्रामपंचायत पोंडी माल के ग्राम नायगांव रैयत के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के पास लीक पिट के बड़े बड़े दो गड्ढे विगत 3 माह से किसी बड़ी घटना के इंतजार में खुदे पड़े है,और ग्रामपंचायत का मुखिया कहता है मुझे कुछ पता नही ये एक अतिशयोक्ति से कम नही।
प्राथमिक और माध्यमिक शाला के करीब दो बड़े बड़े गड्ढे ग्रामपंचायत के द्वारा खुदवाये गये,जबकि विगत कुछ समय से स्कूल संचालित है ओर इन दिनों स्कूलों में परीक्षा भी चल रही है।गड्ढो से सटा हुआ हेण्डपम्प लगा है जहाँ स्कूल के नोनिहलो पानी पीने जाते है।ये दो बड़े गड्ढे किसी बड़ी अप्रिय घटना को कभी भी अंजाम दे सकते है।प्रधान महोदय कहते है कि अचार संहिता के समय उपसरपंच पति सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा खुदवाया गया है,अचार सहित समाप्त हुए महीनों हो गये, प्रधान महोदय दोबारा अपनी गद्दी में असिन हो गये, खुद के घर के बाजू में ये दो बड़े बड़े गड्ढे उन्हें नजर नही आ रहे जिनमे आये दिन गाँव के मवेशी गिरते रहते है।और ग्रामीणों के द्वारा निकाले भी जाते है।इतनी विकराल समस्या से इतना कहकर मुँह नही छिपाया जा सकता कि मैने उनसे पूछा था "कि इसका टी एस कराया कि नही किस मद से ये कार्य हो रहा है तो इसे पूरा कराया जाए या जेसीबी से इसे पूर्वाय जाए।"इस के जिम्मेदार रोजगार सहायक और सचिव ही है,यह कह देने से प्रधान की जिम्मेदारी खत्म नही होती। यदि प्रधान की नीयत में खोट न होती तो इतने दिनों में या तो कार्य पूर्ण हो चुका होता या गड्ढे पूर दिये गए होते,यूँ हादसों के इंतजार में गड्ढो को न छोड़ा जाता।अब देखना ये है कि ये दोनों गड्ढे अपने अंजाम तक कब पहुचते है।
