कमलनाथ को जान से खत्म करने की मिली धमकी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कमलनाथ को जान से खत्म करने की मिली धमकी

उधार दिये पैसे वापस मांगने पर कमलनाथ को जान से खत्म करने की मिली धमकी

गोर हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अप्रैल,सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम नेवसा निवासी 19 वर्षीय कमलनाथ यादव पिता तितरुलाल यादव ने कोतवाली में आ कर शेख इज्मामुल मंसूरी और उसके पिता छोटू मंसूरी पर अपने दस हजार रुपये जो लगभग 7-8 माह पूर्व उधर दिये थे वापस मांगने पर मारपीट गली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की fir दर्ज कराई है।
 मामला 17 अप्रैल का है,कमलनाथ यादव ने कोतवाली में उपस्थित हो कर बताया कि 17 अप्रैल को 5 बजे फारेस्ट रेंज गोदाम नेवसा के पास बैठा था तभी 
इजम्मुल और रवि धुर्वे वहाँ आये,मेने इजम्मुल मंसूरी से उनकी गाड़ी मरम्मत के लिये 7-8 माह पूर्व जो दस हजार रुपये उधर दिये थे वापस करने को बोला तो वो मेरे साथ वाली गलौच करने लगा,पूर्व में भी कई बार पैसे वापस करने को बोला पर वो वापस नही किये
17 अप्रैल को जब मैने अपने पैसे वापस माँगे तो इजम्मुल मंसूरी मेरे साथ गली गलौच और मारपिटाई करने लगा उसी समय उसमे पिता छोटू मंसूरी भी आया और मुझे मारने लगा और मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया,साथ ही मुझसे बोला यदि ऐसे कही भी पैसे वापस मागे तो जान से खत्म कर दूँगा।तभी गांव के कुछ लोग वहां गये तब उनलोगों ने मुझे छोड़ दिया।कमलनाथ ने पुलिस से अपराधियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर पैसे वापस करने को गुहार लगाई है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।