उधार दिये पैसे वापस मांगने पर कमलनाथ को जान से खत्म करने की मिली धमकी
गोर हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 अप्रैल,सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम नेवसा निवासी 19 वर्षीय कमलनाथ यादव पिता तितरुलाल यादव ने कोतवाली में आ कर शेख इज्मामुल मंसूरी और उसके पिता छोटू मंसूरी पर अपने दस हजार रुपये जो लगभग 7-8 माह पूर्व उधर दिये थे वापस मांगने पर मारपीट गली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की fir दर्ज कराई है।
मामला 17 अप्रैल का है,कमलनाथ यादव ने कोतवाली में उपस्थित हो कर बताया कि 17 अप्रैल को 5 बजे फारेस्ट रेंज गोदाम नेवसा के पास बैठा था तभी
इजम्मुल और रवि धुर्वे वहाँ आये,मेने इजम्मुल मंसूरी से उनकी गाड़ी मरम्मत के लिये 7-8 माह पूर्व जो दस हजार रुपये उधर दिये थे वापस करने को बोला तो वो मेरे साथ वाली गलौच करने लगा,पूर्व में भी कई बार पैसे वापस करने को बोला पर वो वापस नही किये
17 अप्रैल को जब मैने अपने पैसे वापस माँगे तो इजम्मुल मंसूरी मेरे साथ गली गलौच और मारपिटाई करने लगा उसी समय उसमे पिता छोटू मंसूरी भी आया और मुझे मारने लगा और मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया,साथ ही मुझसे बोला यदि ऐसे कही भी पैसे वापस मागे तो जान से खत्म कर दूँगा।तभी गांव के कुछ लोग वहां गये तब उनलोगों ने मुझे छोड़ दिया।कमलनाथ ने पुलिस से अपराधियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर पैसे वापस करने को गुहार लगाई है।
