प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने बताया
नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलाल ने नाबालिग को दिल्ली में बेचा
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 अप्रैल,डिंडोरी से एक नाबालिक को दलाल द्वारा दिल्ली में बेचने का गंभीर मामला सामने आया है। इसका खुलासा कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।
दरअसल, डिंडोरी जिले के ग्राम बसनिया में दादा के घर रह रही नाबालिग को दलाल ने काम का लालच देकर दिल्ली में बेच दिया था। जहां दंपति द्वारा नाबालिग से मारपीट की जाती थी।किसी तरह नाबालिग ने वहां से भाग कर पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बालिका गृह दिल्ली सेंटर को सुपुर्द किया गया।
वहीं दिल्ली प्रवास पर गए डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम से चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर के समाजसेवियों ने संपर्क किया। इसके बाद विधायक ने नाबालिग बालिका को दिल्ली से लाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर एसपी को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया
