भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 अप्रैल, डिंडोरी के समनापुर विकासखंड की अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुकरामठ निवासी गिरधर सिंह राठौर के खलियान में गेहूं के साथ चना भी गहनी करने के लिए रखा था। रात लगभग 12:00 बजे अचानक गेहूं तथा चना के खलिहान में आग लग गई तभी वहां सो रही बुजुर्ग महिला व बच्चों को किसी तरह बचाया गया बताया जा रहा है कि देखते देखते फसल जलकर राख हो गई |
