रेत खदान दिवारी 1 एवं दिवारी 2 का ठेका निरस्त होने के बावजूद बदस्तूर जारी है, अवैध उत्खनन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रेत खदान दिवारी 1 एवं दिवारी 2 का ठेका निरस्त होने के बावजूद बदस्तूर जारी है, अवैध उत्खनन

राजेन्द्र यादव के साथ राजेश ठाकुर की रिपोर्ट,
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 27 मई,आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी के समनापुर थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम दीवारी के बुड़नेर नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, रेत खदान का ठेका दिनांक 6/5 /2022 को पूरे तरीके से निरस्त कर दिया गया है! इसके बावजूद लगातार बिना किसी रोक टोक के इन अवैध कारोबारियों के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है! सूत्रों की माने तो पूरी रात रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है, और दूर-दूर तक इसकी सप्लाई की जा रही है, ग्रामीणों का कहना है कि रेत खदान के ठेकेदार के गुर्गे ठेका निरस्त होने के बावजूद चांदी काट रहे हैं! खनिज विभाग डिण्डोरी एवं समनापुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में इन अवैध कारोबारियों के ऊपर बीते 2 दिनों पहले कार्यवाही करते हुए 4 ट्रैक्टरों को मौके पर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया, एवं उनकी जब्ती बनाते हुए समनापुर पुलिस के अभिरक्षा में रखवाया गया! सवाल यहां यह उठता है कि जब रेत खदानों से जिला प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का लाभ मिलता है, तो क्या ठेका निरस्त होने के बाद जब तक इन नदियों में बरसात के पानी की भरमार नहीं हो जातीहै,तब तक के लिये 2-4 गार्डों की नियुक्ति की जानी चाहिए, ताकि इस अवैध उत्खनन को रोका जा सके एवं शासन को होने वाले  नुकसान से बचाया जा सके!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।