खिलाड़ी बच्चो के साथ तीन किलोमीटर की रेस एव ट्रेकिंग कर महिला एव बेटियो ने उठाए लुप्त।___________ कहा खेल की नही होतीं है कोई उम्र - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

खिलाड़ी बच्चो के साथ तीन किलोमीटर की रेस एव ट्रेकिंग कर महिला एव बेटियो ने उठाए लुप्त।___________ कहा खेल की नही होतीं है कोई उम्र

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 मई,पुलिस अधिक्षक संजय सिंह के मार्ग दर्शन एव निर्देशन  मे ग्रीष्मकालीन  प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। पुलिस  खेल और युवा कल्याण  विभाग द्वारा जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया के नेतृत्व मे खिलाड़ी बालक और बालिका कलेक्टेङ खेल परिसर ङिङोरी मे प्रति दिन 68 बालक बालिकाओं ने एथलेटिक्स खेलो का  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं  ।बच्चे ट्रेक इवेंट  एव फील्ड इवेंट की जानकारी के साथ  एथलेटिक्स की ट्रेकिंगे ले  रहे है ।आज खिलाड़ी बच्चो के साथ कलेक्टेङ खेल परिसर  जिम ग्रुप की महिला एव बेटियो के भी  पैर नही थम पाये और  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं के साथ  03 किलोमीटर मैराथन रेस पूरी कर । ट्रेकिंग का सभी ने उठाया लुप्त सभी  कलेक्टेङ खेल परिसर से पुलिस लाईन से होते हुए तेडेमेडे रास्ते एव खेतों की पकडडी से कृषि उद्यापन की से खेतों से होते हुए  समनापुर तिराहे हे होते हुए पुरानी ङिङोरी से होते हुए रेस्ट हाउस की पहाड़ियों से ट्रेकिंग कर पहाड़ियों से चढाना और उतरना चालू किया ।बङे ही उत्साह से सभी बच्चे बालक बालिकाओं एव कलेक्टेङ जिम ग्रुप की महिला एव बालिकाओं ने भी बच्चो के साथ साथ ऊंची ऊंची पहाड़ियों  पर बिना किसी सहारे के चढना और उतरना चालू किया और कहा बचपन याद आ गया । जिम ग्रुप से बेटियो एव महिलाओं  ने कहाँ कि खेल कि कोई उम्र नही होती है । यह बहुत अच्छा अभ्यास एव ट्रेनिंग है कि हर बच्चे को मजबूत एव फिट रहना चाहिए  ऐसी ट्रेनिंग से  बच्चो का डर खत्म होता है । हर बच्चे एव महिला पुरुष को जिम एक्साइज से जुड़ने चाहिये जिससे कि वह  शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ व फिट रहे ।और हर परिस्थिति मे अपने आप को फिट रखे ।  विमला दाहिया ,कामिनी रंजक,सोनाली ,रेखा धुरवे शालनी यादव ,नीति बर्मन खुशबू,राजुल झारिया,सोमा शिवरात्री,रेखा शिवरात्री रही ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।