आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 मई,शहपुरा- विगत कुछ दिनों से शहपुरा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक एवं अवेध दवा दुकाने बड़ी मात्रा में खुल गई थी जिसे लेकर कुछ दिनों से लोगो के द्वारा विरोध किया जा रहा था जिस्के बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया जिसके बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया व गुरुवार को sdm काजल जावला के निर्देशानुसार तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे,थाना प्रभारी शाहपुरा,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सतेंद्र परस्ते के द्वारा मानिकपुर स्थित झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार की अवैध क्लीनिक व दवा दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया है,छापामार कार्यवाही में गोपाल सरकार के पास से उपयोग में लाये गए इंजेक्शन व एलोपैथिक दवा बड़ी मात्रा में बरामद हुई,जिसके बाद अवेध क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया गया है, कार्यवाही में एक बात सामने आई कि मानिकपुर जैसे बड़े कस्बे में खुलेआम दवाई दुकान खोल दवाइयों का विक्रय किया जाना आखिर किस की सहमति से हो रहा था कम पढ़ा लिखा आदमी आखिर बीच बाजार दुकान खोल कर मौत की दुकान किस की शह पर चला रहा था यह बड़ा सवाल है ,कार्यवाही के दौरान शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे, शहपुरा , बीएमओ सत्येंद्र परस्ते, , आर आई तीरथप्रसाद संत पटवारी हेमलता तेकाम मौजूद रहे
Home
Unlabelled
झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्यवाही, क्लीनिक सहित अवैध दवा दुकान हुई सील
झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्यवाही, क्लीनिक सहित अवैध दवा दुकान हुई सील
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
