पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरणों में होगा मतदान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरणों में होगा मतदान

फाइल चित्र
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 मई,मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है . 
बरसात के मद्देनजर पंचायत चुनाव पहले किये जा रहे हैं। नगरीय निकाय में हालांकि बारिश की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।पंचायतो में बारिश में मतदान दलों को पहुंचने में दिक्कत होती है।अतः पंचायत चुनाव पहले किये जा रहे हैं।पंचायत चुनाव के लिए 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी . नामांकन की आखिरी तारीख 6 जून होगी . पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा और पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी . दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा . वहीं वोटों की मतगणना पहले चरण का 28 जून को , दूसरे चरण के परिणाम की घोषणा 4 जुलाई को और तीसरे चरण की 11 जुलाई को विकास खंड मुख्यालय पर होगी . 14 जुलाई को होगा नतीजों का ऐलान

चुनाव आचार सहित लागू

 तारीख के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी और यह सिर्फ पंचायत क्षेत्र में लागू रहेगी और शहरी इलाकों में इसका प्रभाव नहीं रहेगा . चुनाव के नतीजे घोषित होने तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी . मतदान अवधि से 48 घंटे पहले तक जुलूस आदि की अनुमति नहीं होगी .

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।