ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 मई,एक तरफ़ देखा जाए तो सरकार गरीबों के लिए अनेक जन कल्याण कारी योजनाएं संचालित कर रही है पर धरातल पर स्थिति इसके उलट ही दिखती है। ग्राम पंचायतों की मनमानी और लापरवाही से पात्र लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए संबंधितों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले की ग्राम पंचायत सारस ताल का सामने आया है। जहां वृद्ध नोहर लाल को लगभग सत्रह महीने से ज्यादा समय से ग्रामपंचायत और सरपंच सचिव के चक्कर लगाने पड़ रहा है। पर आज तक इन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करते हुए वन ग्राम रामहेपुर निवासी वृद्ध नोहर लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत सारसताल में 26 जनवरी 2021 को योजना के लिए आवश्यक कागजात जमा कर दिया था। लेकिन सरपंच सचिव हमेशा टालते रहते हैं। आनाकानी कर रहे हैं। मेरा नाम बी पी एल की सर्वे सूची में भी है। मेरी दो बेटियां हैं। पुत्र नहीं है। उस हिसाब से भी पेंशन पाने की पात्रता रखता हूँ। पर ग्राम पंचायत की मनमानी और लापरवाही से मुझे आज तक पेंशन नहीं मिल पा रही है। सचिव से बोलने पर कहते हैं कि कंप्यूटर ऑपरेटर काम ही नहीं करता है तो हम क्या करें। में बहुत परेशान हो चुका हूं। अतः उच्चा धिकरियो जनप्रति निधियों से आग्रह करता हूं, कि पंचायत को निर्देशित कर मुझे वृद्ध पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए।
