प्रमुख सचिव उमराव का बरगांव प्रकल्प में हुआ आगमन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रमुख सचिव उमराव का बरगांव प्रकल्प में हुआ आगमन

प्रकल्प द्वारा संचालित गतिविधियों का लिया जायजा एवं दिए आवश्यक निर्देश
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 मई,जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव प्रकल्प में सोमवार 30/05/2022 को मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव आईएएस का आकस्मिक आगमन उपरांत प्रकल्प द्वारा संचालित गतिविधि गौशाला,जैविक कृषि,वर्मी कल्चर यूनिट, चारागाह विकास,बहुवर्षीय नेपियर ग्रास, जैविक फलोद्यान एवं हाईटेंशन के नीचे फलोत्पादन का रिसर्च फील्ड,सघन आम रोपणी, ऑक्सीजन बैंक पीपल उद्यान, उन्नत आमला उद्यान, औषधि उद्यान, कौशल विकास इकाई- दोना पत्तल निर्माण,कार ड्राइविंग,कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी,
छात्रावास,भोजनाल य एवं कार्यालयीन रखरखाव आदि का भ्रमण किये, सिल्की नदी पर घाट एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया और आवश्यक निर्देश दिए,इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू अरुण विश्वकर्मा, आयुक्त संतोष शुक्ला जनजाति कार्य विभाग डिंडोरी,जनपद सीओ राजीव तिवारी शहपुरा, सहायक यंत्री अमर साय, प्रकल्प के अध्यक्ष एम एल साहू, प्रबंधक जाम सिंह, कृष्ण कुमार साहू, कमल, सचिन एवं अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।