कई गांव में पानी के लिए मशक्कत, कहीं अवैध बाेरवेल से बेच रहे पानी, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कई गांव में पानी के लिए मशक्कत, कहीं अवैध बाेरवेल से बेच रहे पानी,

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 मई,इस भीषण गर्मी में जिले में पानी की त्राहि त्राहि के बीच पांतरे जलापूर्ति शुरू हो गई और कई गांवों में पेयजल के लिए एक एक बाल्टी के लिए एक दो किलोमीटर भटकना पड़ता है,तो कही टैंकर के सहारे जलापूर्ति हो रही है और उन पर लोगों की मारामारी। दूसरी ओर संकट देख पानी बेचने का अवैध धंधा शुरू हो गया। 
शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम अमेरा में अवैध बोर करवाकर उसमें 5 इंची मशीन डालकर जल दोहन व परिवहन किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार एक दिन में सेकड़ो टैंकर पानी 300 रुपयों के हिसाब से बेचा जा रहा है, लोग यहां से टैंकरों में पानी भरकर अलग अलग पंचायतो में बेच रहे है।भीषण गर्मी में जल संकट के बीच चंद रुपयों के लिये मानवता को तार-तार कर जिस तरह से नियम कायदे तोडकर यह काम हो रहा है वह अचरज भरा है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।