आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 21 मई,इस भीषण गर्मी में जिले में पानी की त्राहि त्राहि के बीच पांतरे जलापूर्ति शुरू हो गई और कई गांवों में पेयजल के लिए एक एक बाल्टी के लिए एक दो किलोमीटर भटकना पड़ता है,तो कही टैंकर के सहारे जलापूर्ति हो रही है और उन पर लोगों की मारामारी। दूसरी ओर संकट देख पानी बेचने का अवैध धंधा शुरू हो गया।
शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम अमेरा में अवैध बोर करवाकर उसमें 5 इंची मशीन डालकर जल दोहन व परिवहन किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार एक दिन में सेकड़ो टैंकर पानी 300 रुपयों के हिसाब से बेचा जा रहा है, लोग यहां से टैंकरों में पानी भरकर अलग अलग पंचायतो में बेच रहे है।भीषण गर्मी में जल संकट के बीच चंद रुपयों के लिये मानवता को तार-तार कर जिस तरह से नियम कायदे तोडकर यह काम हो रहा है वह अचरज भरा है।
