आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने दान का दिखा उत्साह - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने दान का दिखा उत्साह

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज24, गुरुवार 26 मई,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंगनबाड़ी सेवाओं से जनसमुदाय को जोड़ने की पहल पर जिले में भी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगरीय निकायों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों को एकत्र करने के अभियान की शुरूआत की गई।
इसी तारतम्य में डिण्डोरी में बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौने, फर्नीचर, अनाज, फल-सब्जी आदि आवश्यक सामग्री भेंट किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहयोग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से रानी दुर्गावती चौक होते हुए रानी अवंतीबाई तिराहा तक आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनसहयोग से खिलौने प्राप्त करने हाथ ठेला रख रैली निकाली गई। जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं माताओं, बहनों द्वारा बच्चों की ज़रूरत के सामान भेंट कर अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।