भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 26 मई,डिण्डोरी नगर पंचायत के द्वारा इन दिनों शहर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। रात्रि में पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पंचायत ने नगर के मुख्य मार्ग सहित अनेक स्थानों में लाखो के बजट से स्ट्रीट लाइट लगाई हैं।जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कई बार पोल में करंट आ जा रहा है।
नगर में अब तक दो घटनाएं हो चुकी है जिसमे लोग करंट की चपेट में आ चुके हैं। जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। कुछ ही दिनों में बरसात का मौसम आने वाला है,बरसात में करंट लीक का खतरा बढ़ जाता है। समय रहते जिम्मेदारों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त नही किया तो ये लापरवाही किसी बड़ी घटना को अन्जाम दे सकती है।
ऐसी ही घटना बुधवार शाम जिला चिकित्सालय के सामने घटित हुई,जहाँ
डिंडोरी नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट के पोल से ग्राम पंचायत पौड़ी के थानी लाल को करंट लगा जिसे गंभीर हालत
जिला चिकित्सा में भर्ती कराया गया। थानी लाल ने बताया की रोड पार करते समय खंभे में थोड़ा सा शरीर का झुकाव हुआ और वहीं पर मैं चिपक गया था
मेरे साथ वाले ने चप्पल पकड़ कर मेरे को धक्का मारा तब मैं वहां से गिरा,तब मेरे को उठा कर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया ऐसे में नगर परिषद की लापरवाही से कितने लोगों से बचते नजर आए नगर परिषद की लापरवाही से इस खंभे में करंट आया।पूर्व में भी नर्मदा मंदिर डेम में लगे विधुत पोल में करेन्ट आ जाने से एक महिला करेन्ट की चपेट में आ गई थी।
