भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज 24, सोमवार 30 मई,डिंडोरी में कानून व्यवस्था सम्भालने बाले एसपी संजय सिंह रविवार शाम अलग अंदाज में नजर आए दरअसल एसपी संजय सिंह सपरिवार मां नर्मदा के तीर स्थित गुजराती धर्मशाला पहुंचे जहां उन्होंने अपने जन्म-दिन पर मां नर्मदा को भोग लगाया और परिकृमावासियों व कन्याओं को अपने हाथों से पूड़ी, सब्जी, खीर और मिठाई परोसकर आशीर्वाद लिया । गुजराती धर्मशाला में एसपी संजय सिंह ने सपरिवार करीब एक घण्टे आत्मीय क्षण बिताए। इस अवसर पर गुजराती धर्मशाला परिवार के सेवादार अधिवक्ता प्रवेश कनोजे, नागेंद्र चौरसिया, दिनेश बर्मन, संदीप मिश्रा, दिनेश सोनी, हरि क्षेतिजा,शरद जैन एवं अधिवक्ता सम्यक जैन ,यातायात प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा जन्म-दिन की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया वहीं मौजूद परिकृमावासियों ने एसपी संजय सिंह को तिलक लगाकर स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए उन्हें यशस्वी होने की शुभकामनाएं दीं। एसपी संजय सिंह ने कहा कि गुजराती धर्मशाला परिवार ने आज मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिया इसके लिए उन्होंने तहेदिल से गुजराती धर्मशाला परिवार का आभार व्यक्त किया।
