राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्युज 24, सोमवार 30 मई,डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी में मलींद्र सिंह रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है जो आए दिनों कोई न कोई मामलों में गांव के गरीब लोगों को परेशान करते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है।
ग्राम पंचायत में पदस्थ चौकीदार समारू सिंह जाति कोल ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि वह 05.04.2014से पंचायत में चौकीदार के पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी और लगन से काम करता था इन सात सालों में मैंअपना कार्यदायित्व लगन से पूरा करते आया हूं मेरा घर पंचायत भवन के सामने ही है जिससे मैं पंचायत की देख भाल अच्छी तरह से करता था जिससे मुझे प्रतिमाह 2000रुपए मानदेय मिलता था समारू सिंह ने बताया कि रोजगार सहायक ने मुझे बिना सूचना दिए ही चौकीदार पद से निकालकर अपने जाति के व्यक्ति को चौकीदार के पद पर रख लिया है और मेरा दो माह का पारिश्रमिक मानदेय राशि शेष है उसे भी नहीं दे रह है। पीड़ित समारू सिंह ने बताया कि अब उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है वह अत्यंत गरीब परिवार से है अब उसके परिवार के भरण पोषण के लिए कोई साधन नहीं है जिससे वह मजबूरन बस आत्महत्या करने के कगार पर है।
पीड़ित ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि इसकी जांच करवाकर रोजगार सहायक के विरुद्ध
दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मुझे पुनः चौकीदार के पद पर रखा जाय।
