राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 मई,डिंडोरी जिले के प्रतिष्ठित बिलैया परिवार के व्यवसायी कुशल राज बिलैया के द्वारा जिला कलेक्टर को आवेदन देकर,यह मांग की गई है, कि जिले में संचालित सीताराम पेट्रोलियम पंप को तुरंत बंद कराया जाए! आवेदक कुशल राज बिलैया के द्वारा यह आरोप लगाया गया है,कि सुखार में संचालित सीताराम पेट्रोलियम पंप उनकी पैतृक संपत्ति पर बनाया गया है,जिसका माननीय न्यायालय डिण्डोरी,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 प्रकरण क्रमांक 87A / 2016 श्रीमती रिजवाना कौसर जी के पास चल रहा है, माननीय न्यायालय के द्वारा पेट्रोल पंप के संचालन पर स्टे आर्डर दिया गया है, इसके बावजूद कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए निरंतर पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा है!आवेदक का कहना है कि मेरे मना करने पर रत्नेश बिलैया के द्वारा मुझे मारने पीटने की धमकी एवं गाली गलौज दिया जाता है! आवेदक के कथन अनुसार जब तक माननीय न्यायालय का अंतिम फैसला ना आ जाए! सीताराम पेट्रोल पंप का संचालन पूर्ण रूपेण बंद करवाया जाए!
