राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 मई,जिला डिंडोरी के विकास खंड समनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कंचनपुर में मनरेगा योजना के तहत मालगुजारी तालाब गहरीकरण का निर्माण कार्य कराया जा रहा है! जहां पर मस्टररोल में तकरीबन 150 से 200 मजदूरों का नाम दिख रहा है, किंतु कार्य स्थल में 50 से 70 श्रमिक ही उपस्थित हो रहे हैं! जबकि मस्टररोल में हाजिरी सभी अनुपस्थित श्रमिकों की भी डाली जा रही है! जिससे कम मूल्यांकन होने पर उपस्थित श्रमिकों का नुकसान हो रहा है!ग्रामीणों का कहना है, कि मेट रामजी डोंगरी, सुनील बनवासी एवं वीरेंद्र मरकाम इन लोगों के द्वारा कार्य में अनुपस्थित रहने वाले श्रमिकों का भी फर्जी तरीके से हाजिरी भरी जा रही है, एवं उनसे आधा पैसा ले लिया जाता है!ग्रामीणों की मानें तो इन फर्जी हाजिरी भरने वालों के कारण कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही है, जबकि कार्य की स्वीकृत राशि धीरे-धीरे खत्म होते जा रही है! ग्राम के जवाबदेह सरपंच छबीलाल मरावी एवं सचिव दान सिंह यादव के द्वारा इन फर्जीबड़ियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, उल्टा इनका संरक्षण किया जाता है! जिससे इन फर्जीबड़ियों के हौसले बुलंद रहते हैं, एवं बैठे-बैठे शासन की राशि का दुरुपयोग किया जाता है! ग्रामीणों ने इन फर्जीबाड़ियों पंच एवं मेटों के जॉब कार्ड एवं मस्टरोल की जांच करवाने की मांग की हैं, ताकि ग्राम पंचायत में हो रहै फर्जीवाड़े पर लगाम लग सके! एवं ग्राम विकास के लिए आने वाली शासकीय राशि का सदुपयोग किया जा सके!
