आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 मई, भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के आव्हान एवं प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत व संभागीय प्रभारी राहुल तिवारी , प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी के मार्गदर्शन व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व में हजारों की संख्या संभागीय युवा सम्मेलन में सम्मिलित होगे । इसी तारतम्य में जिले में 05 दिवसीय प्रवास पर पधारे भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी ने युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा व जिला पदाधिकारियो के साथ मण्डलो मे प्रवास कर अधिक से अधिक संख्या में युवाओ को एकत्रित कर संभाग में होने जा रहे युवा सम्मेलन जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । प्रवास के दौरान शहपुरा, मेंहदवानी विक्रमपुर शाहपुर मण्डल में बैठक आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक के उपरांत डिण्डोरी, बजाग, गोरखपुर व करंजिया में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या मे संभागीय सम्मेलन मे सम्मिलित होने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि पहली बार हम सभी युवाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है , युवा शक्ति पूर्ण रूप से तैयार हो जाये इस सम्मेलन में युवाओ की सहभागिता अधिक होनी चाहिए पूरे संभाग में सबसे अधिक संख्या हमारी डिण्डौरी जिले से हो यह सभी कार्यकर्ता मिलकर सुनिश्चित करें ।
Home
Unlabelled
संभागीय युवा सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवा होगें शामिल
संभागीय युवा सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवा होगें शामिल
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
