आई विटनेस न्यूज24, मंगलवार 31 मई,शहपुरा।ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के उमंग स्वास्थ्य केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं ड्रॉइंग के माध्यम से साथिया द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान
बीसीएम मनोज इटोरिया, लैब टेक्नीशियन रामकृष्ण वरकड़े एवं मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, साथिया सुखमंता झारिया,चेतन झारिया,लता झारिया मास्टर ट्रेनर सरिता झारिया एवं दुर्गेश तेकाम एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र परामर्शदाता संत नारायण साहू मौजूद रहे ।
