वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा ग्रामीणों से दूर रहो इन हथियो से जितना खा रहे है खाने दो।
गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 जून,हाथियों का आतंक ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जारी है।तीन हाथियों के दाल से दो हाथी अलग और एक अकेला हाथी इन दिनों ग्रामीणों के लिये परेशानी का शबब बन गया है।एक दिन पहले ग्राम उदारी में कहर बरपाया और आज ग्रामपंचायत पोंडी माल के अंतर्गत अनेवालव ग्राम बरगांव माल मे हाथी ने दहशत फैलाई,ग्रमीणों के आशियाने को किया ध्वस्त और खा गये अनाज,ग्रामीण इन दिनों दहशत के साये में जीने को मजबूर है।वन विभाग और प्रशासन प्रयास तो कर रहे है,लेकिन उनके प्रयास इन हथियो के कहर के सामने नाकाफी साबित हो रहे है,बीती रात भी उस एक हाथी ने ग्राम नये गाँव मे घरों को निशाना बनाया।गनीमत है कि कोई ग्रामीण आहत नही हुआ।मगर ग्रामीणों के घरों को जरूर नुकसान पहुंचा है।वन विभाग के नुमाइंदे कहते है वहाँ मत जाओ जितना खा रहे है खाने दो।ग्रामीण अब शासन प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजे की मांग कर रहे है।वन विभाग को जल्द ही इस समस्या का हल निकाला होगा,ताकि ग्रामीण सुकून की सांस ले सके।
